राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान
1 min read
राउरकेला स्टील प्लांट (आर.एस.पी.) के कर्मचारियों को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) कौशल
उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए गए, जिन्होंने हाइड्रोलिक्स तकनीशियन, टर्नर, वेल्डर, फिटर,
इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक जैसे विभिन्न ट्रेडों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट
प्रदर्शन किया है। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री एस.आर. सूर्यवंशी ने 15 अप्रैल, 2023 को मानव
संसाधन विकास केंद्र में आयोजित एक समारोह में कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य महा
प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) श्री एम.के. महांति, मुख्य महा प्रबंधक (डिजाइन एवं शॉप्स) श्री रवि रंजन, मुख्य
महा प्रबंधक (एच.आर.डी.) सुश्री राजश्री बनर्जी, मुख्य महा प्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन) श्री
एस.पी. चौधरी और अन्य मुख्य महाप्रबंधक और कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
पुरस्कार विजेताओं को एक ट्रॉफी, योग्यता प्रमाण-पत्र और एक चेक प्रदान किया गया।
श्री सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में संयंत्र के उत्पादन और निष्पादन को बढ़ाने में योगदान देने
वाले पुरस्कार विजेताओं और अन्य प्रतिभागियों को बधाई दी।

हाइड्रोलिक्स तकनीशियन श्रेणी में, श्री प्रफुल्ल कुमार पात्र, मास्टर ऑपरेटिव, हॉट स्ट्रिप मिल-
1, श्री जयद्रथ महापात्र, वरिष्ठ तकनीशियन, एस.एम.एस.-1 और श्री अमर कुमार भुइयां,
तकनीशियन, एस.एम.एस.-1 क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता थे।
इसी प्रकार टर्नर ट्रेड में श्री सरोज कुमार बेहेरा, वरिष्ठ तकनीशियन, एस.एम.एस.-1, श्री
संतोष कुमार मल्लिक, वरिष्ठ तकनीशियन सह ऑपरेटर, शॉप्स, आर.एस (एम) और श्री छोटराय टुडू,
तकनीशियन, ब्लास्ट फर्नेस क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता रहे।
वेल्डर ट्रेड में श्री झासा मोहन पोढ, वरिष्ठ तकनीशियन, शॉप्स (एस.टी.आर.एल. एवं फैब) श्री
गोविंद चंद्र साहू, मास्टर तकनीशियन, ऑक्सीजन प्लांट और श्री मिलन दत्त, तकनीशियन, ब्लास्ट
फर्नेस शीर्ष तीन विजेता थे।
फिटर ट्रेड में पहले तीन पुरस्कार विजेताओं में श्री अमर कुमार भुइयां, तकनीशियन,
एस.एम.एस-1 श्री पी.पी. चौधरी, एस.ओ.एस.टी, रोल शॉप और श्री त्रिनाथ बारिक, ए.सी.टी,
एस.एम.एस-1 थे।