झारखंड में नौ IPS का हुआ प्रोमोशन, अनूप बिरथरे बने STF IG, रांची एसएसपी चंदन सिन्हा DIG रैंक में हुए प्रोन्नत
1 min read
रांची : झारखंड सरकार ने नौ आईपीएस का प्रमोशन किया है। तीन आईपीएस को आईजी में प्रमोशन किया गया है। छह आईपीएस को डीआईजी में प्रमोशन किया गया है। तीन आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है। वहीं एक आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार मिला है। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
रांची डीआईजी के पद पर पदस्थापित अनूप बिरथरे को आईजी रैंक में प्रमोशन देते हुए एसटीएफ आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है। हजारीबाग डीआईजी के पद पर पदस्थापित सुनील भास्कर को आईजी रैंक में प्रमोशन देते हुए पलामू आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया। जैप डीआईजी के पद पर पदस्थापित पटेल मयूर कन्हैयालाल को आईजी रैंक में प्रमोशन देते हुए आईजी मानवाधिकार के पद पर पद स्थापित किया गया।
राची के एसएसपी चंदन सिन्हा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए रांची एसएसपी के पद को डीआईजी रैंक में उत्क्रमित कर उन्हें पदस्थापित किया गया है। देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए देवघर एसपी के पद को डीआईजी रैंक में उत्क्रमित कर इस पद पर उन्हें दस्थापित किया गया है। वहीं, चंदन झा को एसआईबी डीआईजी, प्रियदर्शी आलोक को रेल डीआईजी, अनुरंजन किस्पोट्टा को स्पेशल ब्रांच का डीआईजी व अंबर लकड़ा को डीआईजी में प्रोन्नति देते हुए दुमका का डीआईजी बनाया गया है। पलामू जोनल के आईजी नरेंद्र सिंह का तबादला कर रेल आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है। स्पेशल ब्रांच के डीआईजी कार्तिक एस जैप के डीआईजी तथा दुमका डीआईजी संजीव कुमार का तबादला करते हुए हजारीबाग का डीआईजी बनाया गया है। धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन को अपने कार्यों के अतिरिक्त जैप 3 के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।