गुरु नानक स्कूल के छात्रों ने गृहस्थी उद्योग का किया दौरा
1 min read
राउरकेला के प्रतिष्ठित गृहस्थी उद्योग, पुराना छेंड में गुरु नानक स्कूल (सेक्टर-21) के कक्षा 6 के 160 छात्र-छात्राओं ने 4 शिक्षकों के नेतृत्व में दौरा किया। इस दौरे में छात्रों ने मसाला उत्पादन और पैकेजिंग की जटिल प्रक्रियाओं की जानकारी हासिल की। गृहस्थी उद्योग के अध्यक्ष गणेश प्रसाद बगाड़िया और सीईओ अमित अग्रवाल ने छात्रों का स्वागत किया और कड़ी मेहनत व स्थिरता के महत्व पर जोर देते हुए कंपनी की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। छात्रों ने पास के पुष्प उद्यान में रंग-बिरंगे फूलों और हरियाली का आनंद लिया, जहां उन्होंने प्रकृति के महत्व और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के बारे में भी सीखा।

यह दौरा स्कूल की शिक्षिकाओं नीतू सिंह, पार्थाबी पटनायक, प्रतीक्षा मित्रा और सितिस्मिता पाणिग्रही के नेतृत्व में किया गया। इस दौरे को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों को उद्योग द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पाद दिए गए। इसके साथ ही, छात्रों ने गोशाला का दौरा कर गायों की देखभाल और संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उद्योग ने छात्रों को स्मृति स्वरूप अपने उत्पाद भी भेंट किए।