लाइंस आई हॉस्पिटल के तरफ से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर आयोजन

1 min read
Spread the love

लाइंस आई हॉस्पिटल के तरफ से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर आयोजन किया गया। लाइंस आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल ने आयोजन का संचालन करते हुए यह बताया कि विभिन्न गांव से आए हुए गरीब और जरूरतमंदों के आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया अगस्त महीने में 171 लोगों का आंखों में लेंस लगाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया इस ऑपरेशन में दवाई एवं चश्मा की व्यवस्था का सहयोग राउंड टेबल (अध्यक्ष गौरव बगड़िया एवं पूर्व अध्यक्ष रोहित खंडेलवाल) एवं लेडीज सर्कल (अध्यक्ष ऋचा अग्रवाल,अन्य सदस्य) तथा मारवाड़ी महिला मंच (अध्यक्ष किरण अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष उषा अग्रवाल कल्पना बगड़िया एवं अन्य सदस्य) द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में वै सभी उपस्थित होकर सभी मरीजों को दवाई एवं चश्मा का वितरण किया इस महीने में आने वाली मरीज विभिन्न गांव मनीगढ़ मनोहरपुर चिड़िया सिमडेगा पूर्णा पानी हठीवाड़ी आदि 20 गांव से पेशेंट लाए गए l आयोजन में sight first अतुल संघवी, शांतिलाल पारेख, लायंस क्लब के अध्यक्ष रूपेश अग्रवाल, सचिव निशांत अग्रवाल एवं अस्पताल के कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल CA उपाध्यक्ष सतीश गौतम इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे l


अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल ने जानकारी दी की प्रतिदिन हमारे Lions Eye Hospital में मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन चल रहा है उसके साथ-साथ बहुत ही कम रेट में आंखों में लेंस लगाकर भी ऑपरेशन सफलतापुर हो रहे हैं हॉस्पिटल में दांतों का एवं नाक कान गला के साथ फिजियोथैरेपी का भी उपचार आरंभ हो चुका है जिसे बहुत ही विख्यात डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है l लायंस हॉस्पिटल में सभी लोगों के लिए शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द या पेन होने पर हम उसका इलाज आधुनिक मशीन द्वारा एवं जर्मनी से आई हुई मैट्रिक्स मशीन द्वारा पूरी गारंटी के साथ इलाज कर सकते हैं l लोगों को साइटिका, स्पाइनल कॉर्ड, घूटना, बैक पेन और अन्य 200 प्रकार के शारीरिक पेन का इलाज हम कर रहे हैं l सभी देशवासियों से अनुरोध किया गया है कि इस सुविधा का लाभ उठाएं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *