हनुमान वाटिका में वृक्षारोपण का कार्यक्रम
1 min readराउरकेला सहर के हनुमान वाटिका में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के अनुरोध पर प्रत्येक भारत वासी को अपनी मां के नाम एक एक वृक्ष लगाना है।ये पुनीत कार्यक्रम पूर्ब मन्त्री और सांसद दिलीप राय के अनुरोध पर शुभ पटनायक के सानिध्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस्मे के मुख्य अतिथि के रूप नगर के डी आई जी और डी एफ ओ सर थे।उनके साथ अन्य गण मान्य लोग भी थे। इस कार्यक्रम में गृहस्थी के सीएमडी श्री गणेश प्रसाद बगड़िया जी भी उपस्थित थे।