दशहरा पूजा समिति की बैठक
1 min read
श्री दशहरा पूजा समिति की बैठक बुलाई गई l जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य गण शामिल होकर पिछले साल के कार्यक्रम की चर्चा की l और इस साल 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा पूजा समिति द्वारा रावण दहन एवं विजयदशमी का कार्यक्रम 13 नंबर मिलन ग्राउंड में आयोजित करने का निर्णय लिया गयाl l इस साल अध्यक्ष के रूप में श्री हर्ष केदारिया को सर्व समिति से चुनाव सम्मति द्वारा चुना गया l तत्पश्चात सचिव श्री पवन खेमानी एवं कोषाध्यक्ष श्री राहुल अग्रवाल को निर्वाचित किया गया l निवर्तमान अध्यक्ष श्री देवांश अग्रवाल ने नए अध्यक्ष को कार्यभार सोपा l कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया कि इस साल रंगारंग कार्यक्रम और आतिशबाजियों का नया रूप प्रस्तुत करेंगे और डिजिटाइजेशन एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से विजयदशमी का उत्सव बहुत शानदार तरीके से मनाया जाएगा l इस बैठक में संयोजक सुरेश केजरीवाल, पूर्व अध्यक्ष ललित केजरीवाल, निर्वाचित अध्यक्ष हर्ष खेदड़िया, पवन खेमानी, राहुल अग्रवाल, विवेक पोद्दार, संजय पोद्दार, दर्शित ठक्कर, किशन अग्रवाल, गौरव सिंघल विशाल अग्रवाल उपस्थित रहकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रेषित किए l