रेलवे बोर्ड की पहली महिला चैयरमेन श्रीमती जया बर्मा सिन्हा के पदभार संभालने पर मेंस तृणमूल कांग्रेस संगठन ने आभार जताया

1 min read
Spread the love

दिल्ली के रेल भवन स्थित रेल बोर्ड कार्यालय में पहली बार नवनियुक्त महिला चैयरमेन श्रीमती जया बर्मा सिन्हा के पदभार ग्रहण करने पर दक्षिण पुर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रिय संयुक्त महामंत्री सह महासचिव तथा रेल समुह के मजदुर नेता जहांगीर हक समेत रेलवे के विभिन्न संगठन ने उन्हे बधाई देने के साथ साथ उनके प्रती आभार जताया गया। इसके अलावा दक्षिण पुर्व रेलवे के चक्रधर पुर, रांची, खड़कपुर, एवं अद्रा मंडल समेत रेलवे बोर्ड के अधीन 18 जोन से जुड़े 64 मंडलों के समस्त कर्मचारीगणों ने भी चैयरमेन श्रीमती जया बर्मा सिन्हा के प्रती आभार व्यक्त किया गया। जया बर्मा के चैयरमेन के पद पर आसन ग्रहण करने से अधीकारी एवं कर्मचारीयों में खुशी का माहौल बना सुवा है। आप बता दें की जया बर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की चैयरमेन बनाई गयी है। इस पद पर बैठने वाली वे पहली महिला होंगी, रेलवे बोर्ड के पुर्व चैयरमेन अनील कुमार लाहोटी के जगह पर 01 सितंबर 2023 से पद भार ग्रहण करेंगी। इससे पहले जया बर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड में परिचालन एवं व्यवसाय विकास के सदस्य के रुप में कार्यरत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *