सरायकेला खरसावां जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मनोज चौधरी बने
1 min read
सरायकेला खरसावां जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आम सभा सरायकेला अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन मारवाड़ी धर्मशाला में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कियाl कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री श्री दीपक पारीक, कोल्हान प्रमंडलीय सचिव श्री शिव प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री बलराम अग्रवाल, रत्नाकर खेतान, श्री नवीन पसारी, सरायकेला खरसावां जिला संगठन प्रभारी श्री ललित मित्तल, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी साथ ही साथ पूरा जिला की टीम एवं सरायकेला शाखा अध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल, खरसावां शाखा अध्यक्ष श्री अनूप अग्रवाल, सीनि शाखा अध्यक्ष श्री पूरण अग्रवाल, चांडिल शाखा अध्यक्ष श्री रत्नाकर खेतान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला भर के सुदूर क्षेत्र से भी संगठन के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे । नए जिला अध्यक्ष हेतु जिला महामंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री मनोज चौधरी का नाम प्रस्तावित किया और सर्वसम्मति से श्री मनोज चौधरी को निर्विरोध नए सत्र हेतु सरायकेला खरसावां जिला मारवाड़ी सम्मेलन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनसंचालन की जिम्मेदारी सुमित कुमार चौधरी ने निभाया । श्री मनोज कुमार चौधरी को नई जिम्मेदारियां के लिए प्रातीय संयुक्त महामंत्री श्री दीपक पारीक, कोल्हान प्रमंडलीय सचिव श्री शिव प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री बलराम अग्रवाल, रत्नाकर खेतान, श्री नवीन पसारी, सरायकेला खरसावां जिला संगठन प्रभारी श्री ललित मित्तल अन्य सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।