महिलाओं और युवा उद्यमियों के लिए पश्चिम बंगाल एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन
1 min read
महिलाओं और युवा उद्यमियों के लिए पश्चिम बंगाल एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन पश्चिम बेंगल स्थित जलपायगुरी मे किया गया है यह कार्यक्रम इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स फॉर एससी एसटी अंड वीमेन इंटरपरिन्यूरस के तरफ से किया गया है । इस कार्यक्रम को असम के सांसद श्री नब कुमार सरनिआ द्वारा कराया गया है ।

कार्यक्रम मे इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स फॉर एससी एसटी अंड वीमेन इंटरपरिन्यूरस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुबीर पाल, आदिबासी युवा उद्यामी श्री संजय पहान,सुशील उराँव,परिमल उराँव,अजय उराँव,विजय उराँव आदि मौजूद थे इस कार्यक्रम मे ३०० से अधिक महिला एवं युवा उद्यामियों ने हिस्सा लिया और सरे उद्यामी जनजाति वर्ग के थे । कार्यक्रम का संचालन श्री परिमल ओरव ने किया एवं समापन श्री सुशील ओरव ने किया ।

कार्यक्रम मे इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स फॉर एससी एसटी अंड वीमेन इंटरपरिन्यूरस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुबीर पाल ने भारत सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए बनाया गया सभी योजनाओं के बारे मे उद्यामियों को बताया है उसके साथ हि अनुसूचित जनजाति के उद्यामियों को आगे बढ़ने ला मूल मंत्र दिया है ।