लाइंस आई और जनरल हॉस्पिटल में फिजियोथैरेपी का नया डिपार्टमेंट खोला
1 min read
आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को लाइंस आई और जनरल हॉस्पिटल में फिजियोथैरेपी का नया डिपार्टमेंट खोला गया l आज के मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना गाड़िया स्कैन स्टील के मालिक की पत्नी ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया l हॉस्पिटल के अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल ने आज के कार्यक्रम का संचालन किया l फिजियोथैरेपी डॉक्टर एसके साहू ने जानकारी दी की लायंस हॉस्पिटल में सभी लोगों के लिए शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द या पेन होने पर हम उसका इलाज आधुनिक मशीन द्वारा एवं जर्मनी से आई हुई मैट्रिक्स मशीन द्वारा पूरी गारंटी के साथ इलाज कर सकते हैं l लोगों को साइटिका, स्पाइनल कॉर्ड, घूटना, बैक पेन और अन्य 200 प्रकार के शारीरिक पेन का इलाज हम कर पाएंगे l

इसकी मशीनों की व्यवस्था स्कैन स्टील लिमिटेड द्वारा की गई है l इस क्लिनिक सेंटर के लिए प्रभाकर अग्रवाल का पूर्ण सहयोग रहा है l इसके अलावा लायंस क्लब अध्यक्ष रूपेश अग्रवाल, सचिव निशांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष CA संदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतीश गौतम अस्पताल के कोषाध्यक्ष CA पवन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विकास गुप्ता, प्रभाकर अग्रवाल , साइट फर्स्ट चेयरमैन अतुल संघवी, उषा संघवी हेमंत शाह, संजय अग्रवाल KR, राजेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल सरिया वाला का विशेषण सहयोग रहा