झड़खण्ड के पालकोट और आसपास के विभिन्न शिवालयोमेँ भिड़
1 min read
पालकोट // पालकोट और आसपास के क्षेत्रों में श्रावण के दूसरे सोमवारी को विभिन्न शिवालय मंदिरों में महिला पुरुष शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।इस अवसर पर श्रावण के दूसरे सोमवारी पर पालकोट और आसपास के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों के शिवालय मंदिरों में बोल बम…जय जय शिव शंकर आदि के जयकारों से पूरा क्षेत्र घंटों तक गुंजायमान होता रहा।जानकारी के अनुसार श्रावण मास के दूसरे सोमवारी पर ऋष्यमुक पर्वत शिखर स्थित बाबा बैद्यनाथेश्वर ज्योति मनोकामना लिंग मंदिर,पालकोट स्थित प्राचीन बूढ़ा महादेव मंदिर,देवगांव स्थित प्राचीन महादेव मंडा धाम,पिंजराडीपा स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर,गांधी नगर स्थित बाबा शिव मंदिर, बघिमा स्थित शिव मंदिर,पोजेंगा स्थित शिव मंदिर,अंबेराडीह स्थित शिव मंदिर,तापकारा स्थित शिव मंदिर,सोलगा स्थित शिव मंदिर,नाथपुर स्थित शिव मंदिर,टेंगरिया स्थित शिव मंदिर,झिकिरमा स्थित शिव मंदिर,बिलिंगबीरा स्थित शिव मंदिर,डहुपानी स्थित शिव मंदिर,उमड़ा स्थित शिव मंदिर,बंगरु स्थित शिव मंदिर,कोलेंग स्थित शिव मंदिर,बागेसेरा स्थित शिव मंदिर आदी सहित अन्य विभिन्न शिवालय मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों ने सोमवार को अहले सुबह से ही जलाभिषेक करने के बाद विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना किया।और अपने तथा अपने परिवार के जीवन में सुख समृद्धि एवं शांति की मंगल कामना किया।श्रावण मास के दूसरे सोमवारी पर यहां के सभी शिवालय मंदिरों में महिला पुरुष शिव भक्तों की भारी जनसैलाब उमड़ाता रहा।विभिन्न शिवालय मंदिरों में भक्तों ने कतारबद्ध रुप से खड़े होकर बारी बारी के साथ शिव लिंग में जलाभिषेक करने के बाद विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना किया।इस अवसर पर बोल बम…जय जय शिव शंकर…के जयकारों से पूरा दिन पालकोट सहित प्रखंड क्षेत्र गुंजायमान होता रहा।श्रावण के दूसरे सोमवारी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उड़ीसा राज्य और झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में पैदल कांवर लेकर पालकोट पहुंचे महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्तों ऋष्यमुक पर्वत शिखर स्थित बाबा बैद्यनाथेश्वर ज्योति मनोकामना लिंग मंदिर में अहले सुबह जलाभिषेक करने के बाद विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना किया।इस अवसर पर उक्त भक्तों ने दुर्गा मंदिर में घंटों तक ढोल और झाल के थाप पर झूम झूम कर कीर्तन-भजन किया।