अग्रसेन इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के और से काउडिआँ के लिए भण्डारा आयोजित
1 min read
सावन महीने के दूसरे सोमवार को लेकर मडिया कुदर स्थित अग्रसेन इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजकुमार दधीच एवं कुशल दाधीच की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन कावड़ियों के लिए किया गया जिसे लेकर हजारों हजारों कावड़ियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई साथ ही साथ कावड़ियों के लिए भजन संध्या का भी भव्य आयोजन किया गया। स्थानीय भजन कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भोले शंकर एवं अन्य देवी देवताओं के भजन गाकर कांवरियों को रीजाय इसी प्रकार बेल्लीह कावड़िया सेवा संघ की ओर से पिछले 38 सालों से कांवरियों की सेवा को लेकर चाय बिस्कुट पीने का पानी समेत नहाने का पानी की व्यवस्था संघ के द्वारा की जाती है। द्वितीय सोमवार को लेकर कांवरियों का जत्था वेदव्यास त्रिवेणी संगम से जल उठा कर राजगांगपुर स्थित घोघर धाम के लिए रवाना हुआ ।

इसी प्रकार वेदव्यास से लेकर राजगांगपुर तक अनेक संगठनों की ओर से कावड़ियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था समेत चाय पानी की व्यवस्था की गई थी इसी प्रकार वेदव्यास मंदिर ट्रस्ट की ओर से ब्राह्मणी नदी के चारों ओर बांस का बैरिकेड बनाने के साथ-साथ बिजली पीने के पानी स्वास्थ्य डॉक्टरी टीम की व्यवस्था और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । राउरकेला, बीरमित्रपुर, राजगांगपुर, बिरसा, झारखंड छत्तीसगढ़ से कांवरियों की टोली राउरकेला से कावड़ लेकर निकली थी।