हनुमान वाटिका के शिव मंदिर में जलाभिषेक
1 min read
सावन को लेकर दूसरे सोमवार के तहत राउरकेला के हनुमान वाटिका स्थित शिव मंदिर परिसर में आज मंदिर के पुजारी एवं भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया गया इस मौके पर सैकड़ों भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ जलाभिषेक किया इस मौके पर घोघर धाम से आए कावड़ियों ने भी शिव भगवान पर जलाभिषेक किया आज हनुमान वाटिका में झारखंड छत्तीसगढ़ वह पश्चिम उड़ीसा से आए सैकड़ों भक्तों ने हनुमान वाटिका परिसर घूमने के साथ-साथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ-साथ जलाभिषेक किया आज हनुमान वाटिका परिसर में भक्तों की भीड़ देखने को मिली खासकर दूसरे सोमवार को लेकर राउरकेला के तारकेरा धोलेश्वर मंदिर समेत घोघर धाम व अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली