राउरकेला वेदव्यास लायंस हॉस्पिटल के कार्यकारिणी बैठक
1 min read
राउरकेला वेदव्यास लायंस हॉस्पिटल के कार्यकारिणी की मिलित बैठक लायंस हॉस्पिटल में संपन्न हुआ। इसमें निवर्तमान अध्यक्ष सतीश अजमेरा ने निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल को पदभार सौंपा l अन्य कार्यकारिणी सदस्यों में सतीश गौतम उपाध्यक्ष एवं दवा विभाग, पवन अग्रवाल CA कोषाध्यक्ष, बब्बल गोयल एडमिनिस्ट्रेटर, निशुल्क Screening Camp इंचार्ज- राजेश अग्रवाल, भोजन एवं सेवा विभाग इंचार्ज – मनोज अग्रवाल Vision Centres इंचार्ज – संजय अग्रवाल, रखरखाव एवं सुंदरीकरण इंचार्ज – कमलेश सराडा, Publicity इंचार्ज – संदीप अग्रवाल, साइट फर्स्ट इंचार्ज – अतुल संघवी इत्यादि विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाते हुए एक टीम के रूप में काम करेंगे Special Invitees के रूप में अमित अग्रवाल CA एवं संजय अग्रवाल को चयनित किया गया l इसी प्रकार एडवाइजर के रूप में श्री सुनील गौतम एवं हरि ओम जी बंसल के साथ सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मिलित किया गया l अध्यक्ष ने बताया कि Feco Surgery machine से आंखों का ऑपरेशन, OCT मशीन से cornea का टेस्ट आरंभ हो चुका है और कुछ ही दिनों में IOLmaster मशीन द्वारा advance lens testing की सुविधा भी आरंभ हो जाएगी इस प्रकार लायंस आई अस्पताल एक आदर्श एवं अत्याधुनिक तकनीक से विकसित अस्पताल के रूप में स्थापित होने जा रहा है अध्यक्ष श्री केजरीवाल ने कहा कि इस अस्पताल की ग्रामीण इलाको मैं ब्रांच खोली जाएगी जिसकी शुरुआत श्री कमलपत डालमिया जी के सहयोग से गोपालपुर (सुंदरगढ़ के पास )एक निशुल्क Vision Centre की स्थापना हो गई है इस माइंस एरिया में ग्रामीणों की आवश्यकता को देखते हुए आधुनिक उपकरणों के साथ trained optimists को नियुक्त किया गया है जो कुछ ही दिनों में अपना काम आरंभ कर देगी l अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले 2 सालों में आंखों के नए डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ साथ, ENT के डॉक्टर एवं दांतो के डॉक्टर की भी और नई नियुक्ति की जाएगी जिससे विभिन्न क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों को अच्छी चिकित्सा का लाभ मिल सके l टीम के सभी सदस्यों ने एक स्वर में राउरकेला एवं आसपास के गांव से अंधत्व को पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प लिया l इस बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा चेतन काकानी, चंद्रकांत भर्तियां , पूर्व अध्यक्ष संतोष पारीक , बेनी गोपाल मनाली उपस्थित थे l