उद्यम प्रमाण पत्र लेकर देवें ट्रांसपोर्ट लाइसेंस : चैंबर अध्यक्ष

1 min read
Spread the love

चैंबर आफ कॉमर्स ने अध्यक्ष सुनील कयाल के नेतृत्व में आज आरटीओ पदाधिकारी से मुलाकात की और कमीशन एजेंटों की तरह छोटे व्यवसाय कर रहे उद्यमियों को उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र देखकर उन्हें ट्रांसपोर्ट लाइसेंस जारी करने की बात रखी। अभी दो दिन पहले ही इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर चैंबर के ट्रांसपोर्ट ग्रुप के सचिव जसविंदर सिंह उर्फ गोल्डी द्वारा में चैंबर भवन में ट्रांसपोर्ट सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई थी और इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा की गई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आज अध्यक्ष कयाल ने इस मुद्दे को आरटीओ के सामने ट्रांसपोर्ट व्यापार कर रहे चैंबर सदस्यों के साथ हों रहे विभिन्न प्रकार की समस्याओं को गंभीरता से रखी और समाधान निकलने हेतु लाइसेंस जारी करने में सरलता अपनाने की बात कही। ज्ञात हो कि छोटे मोटे तौर पर ट्रांसपोर्ट व्यापार कर रहे उद्यमियों को विभाग की ओर से लाइसेंस के लिए जिस प्रकार के कठिन नियम कानून बनाए हैं , उसे देखकर अपनाना मुश्किल ही नहीं असंभव सा प्रतीत होता है। जिसमे व्यवसायियों को पहचान पत्र, पैन कार्ड, ऑडिट बैलेंस, दो व्यवसायिक वाहनों के आपने नाम रजिस्ट्रेशन, निवास प्रमाण पत्र तथा किराए या अपने जमीन पर कार्यालय एवं गोदाम के दस वर्षों के एग्रीमेंट के कागजात इत्यादि शामिल हैं।जो किसी के द्वारा पूरा करना बड़ी मुश्किल है,जिस पर श्री कयाल ने क्षोभ जताते हुए पदाधिकारी से समस्याओं को ध्यान में रखकर लाइसेंस जारी करने हेतु सरलता अपनाने और सहयोग करने की अपील की। आरटीओ कार्यालय पहुंचे चैंबर के इस प्रतिनिधि में अध्यक्ष कयाल के अलावा, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, वित्त सचिव संतोष अग्रवाल, एडमिन एंड पी आर शुभम कपूर, ट्रांसपोर्ट ग्रुप सचिव जसविंदर सिंह गोल्डी एवं निमंत्रित सदस्य विशु दे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *