लायंस आइ अस्पताल मेँ निशुल्क आंखों का ऑपरेशन शिविर आयोजित

1 min read
Spread the love

19 जुलाई 2023 को अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल की अध्यक्षता में लायंस आई अस्पताल में 69 patients को विभिन्न गांव से लाकर निशुल्क आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया जिससे कि उनकी आंखों की रोशनी लौट सके l उन्हें 1 महीने की दवाई के साथ-साथ काला चश्मा भी दिया गया l इस कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग राउंड टेबल एवं लेडीस सर्किल द्वारा दिया गया l उनके अध्यक्ष हर्षवर्धन गर्ग, गुरदीप सलूजा एवं  जयवीन कौर को सम्मानित किया गया l इनके अलावा  संजय अग्रवाल ( KR), अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की अध्यक्षा चंद्रा बंसल, एवं खुशबू मोदी, सोनू बंसल, सृष्टि ट्रेडिंग के प्रभाकर अग्रवाल एवं संतोष जयसवाल, तथा पवन अग्रवाल (CA), विकास बिंदल, तरसेम गोयल को भी उनके आर्थिक सहयोग के लिए सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सतीश गौतम, बब्बल गोयल, राजेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल KR, लायंस क्लब वेदव्यास की अध्यक्षा सुषमा सारडा, सचिव उषा संघवी, कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अतुल संघवी उपस्थित रहकर हमें सहयोग दिए l

अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल ने कहा कि इस सप्ताह हमने गांव गांव में जाकर 5 screening camps का आयोजन किया एवं उनके आंखों के आंखों के उपचार के साथ-साथ पावर का चश्मा भी दिया गया और दवाई वितरित की गई इस प्रकार विभिन्न क्षेत्र में जाकर हम इलाज निरंतर जारी रखेंगे और बेहतर इलाज के लिए उन्हें लायंस हॉस्पिटल अस्पताल में लाकर उनका नवीनतम मशीनों Feco machine द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है l हमारी लायंस आई हॉस्पिटल मे CORNIA का टेस्ट आरंभ हो गया है इसके अलावा IOL मास्टर द्वारा टेस्ट की सुविधा आरंभ हो रही है इस सारी सुविधा के साथ-साथ इस अस्पताल में दांतों का इलाज भी हो रहा है कुछ दिनों में हम ENT का इलाज भी आरंभ करने जा रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *