मनोहरपुर रेल क्षेत्र के नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन के पास संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति की मौत

1 min read
Spread the love

मनोहरपुर रेल क्षेत्र के नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन के पास गुरुवार की शाम संदिग्ध अवस्था में मनोहरपुर के पीएचडी कार्यालय निवासी रविंद्र पटनायक ( 40 ) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले को लेकर स्थानीय और जीआरपी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र पटनायक बाजार में सीमेंट गाड़ी खाली करने का काम करता था। वही गुरुवार शाम को स्थानीय पुलिस को रेलवे ग्रिड के पास उसके शव होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जब पुलिस घटना स्थल जाकर देखा तो उसका अधनंगा शव पड़ा हुआ पाया। शव के बगल में पानी की एक बोतल पड़ी हुई थी। जबकि उसका कपड़ा और जूता बगल में पड़ा हुआ था।वही मृतक की मां और बहन भी मौके पर पहुंची। इस दौरान परिजन हत्या की आशंका व्यक्त किया। वही घटना स्थल मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *