चक्रधरपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कालोनी सभागार में गुरुवार को चक्रधरपुर के दसवीं से बारहवीं कक्षा के प्रधान एवं प्रभारी शिक्षकों की विशेष बैठक
1 min read
चक्रधरपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कालोनी सभागार में गुरुवार को चक्रधरपुर के दसवीं से बारहवीं कक्षा के प्रधान एवं प्रभारी शिक्षकों की विशेष बैठक हुई। बैठक में दसवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) गठित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अविनाश राम ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन के लिए विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के सभी भावी मतदाताओं को इस साक्षरता क्लब के माध्यम से मतदान एवं मताधिकार के प्रति जागरुक करना है। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह संबंधित विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के लिए कई तरह के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी भावी मतदाताओं को मताधिकार का सही प्रयोग करने और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरुक करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह निर्वाचन से संबंधित भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, फार्म 6, 7 और 8 की उपयोगिता, बूथ लेवल आफिसर के कार्य, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला निर्वाची पदाधिकारी, लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत लोकतंत्रात्मक शासन व्यवस्था के तहत निर्वाचन के सभी पक्षों की जानकारी दी जाएगी। बैठक में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम ने बताया कि भावी मतदाता मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम आवेदन दे सकते हैं। उनकी अहर्ता चार तिथियों में से किसी में भी पूरी होने पर मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाएगा। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदाता बनने की चार अहर्ता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 अक्टूबर और 1 नवंबर है।