पारिया के ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर सन्नी उरांव को सौंपा मांग

1 min read
Spread the love


चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत इंटोर पंचायत के पारिया के ग्रामीणों ने गुरुवार को झामुमो के युवा नेता सह गुरुजी आर्शिवाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव को एक मांग पत्र सौंपा और बिजली की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि 30 जुलाई को गांव में लगे 63 केवीए के बिजली के ट्रांसफर्मर पर वज्रपात होने के कारण ट्रांसफर्मर खराब हो गई। जिससे पूरे ईलाकों में अंधेरा छा गया है। बारिश का दिन होने के कारण अंधेरे में रात्रि में सांप बिच्छू घूसने का भी खतरा बना रहता है। इसके बाद सन्नी उरांव ने बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर सम्पर्क किया और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद बिजली विभाग ने आगामी चार अगस्त को गांव में ट्रांसफर्मर बदलने की बात कही है। मौके पर पारिया गांव के कई ग्रामीण मौजूद थे। इधर सन्नी उरांव ने कहा कि जो भी गांव में ट्रांसफर्मर संबंधित समस्या है। वे आकर शिकायत करें, उनकी समस्याओं का जल्द निदान कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *