स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक आयोजित

1 min read
Spread the love

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री रीना हंसदा की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान चक्रधरपुर अनुमंडल प्रशासन के पदाधिकारियों के अलावा स्कूल,कॉलेज, बैंक एवं एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।इस दौरान सुश्री रीना हंसदा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित होगा।जहां बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अलग-अलग विभागों एवं स्कूलों के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन थीम के अलावा स्वतंत्रता के रंग 56 एसटी विधानसभा के संग का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन पर स्कूली बच्चों के द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। किसमें स्कूलों एवं कॉलेजों के बच्चे के द्वारा भाग लिया जाएगा। इसके अलावा उनके द्वारा बनाए गए थीम को चक्रधरपुर नगर परिषद के क्षेत्र के चौक चौराहा पर भी वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया जायेगा।वहीं
11,12 व 13 अगस्त को परेड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फाईनल रिहर्सल भी होगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा एक फैसी फ्रेंडली फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन असनतलिया स्थित मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के ग्राउंड पर आयोजित होगा। जिसमें प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच मुकबला होगा।

मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी ललन कूमार, गिरिजा नंद किस्कु,बीडीओ संजय सिन्हा,सीओ बाल किशोर महतो,अमापद टुटू, इंद्रदेव यादव, तरुण बोईपाई के अलावा विभिन्न विद्यालय व बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *