बंदगांव की मेरोमगुटू पंचायत के मछुवा टोली की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिले समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई, सौंपा पत्र
1 min read
बंदगांव प्रखंड की मेरोमगुटू के मछुवा टोली में व्याप्त समस्याओं को दूर करने को लेकर पीपुल्स वेल्फेयर एसोिएशन के सचिव डा.विजय सिंह गागराई ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अन्नय मित्तल से मुलाकात किया. जहां उन्होंने मेरोमगुटू के मछुवा टोली के मछुवा समुदाय के आवास नहीं रहने के परेशानी से अवगत कराया. इस दौरान समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई ने मछुवा टोली में कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई थी, जहां ग्रामीणों की बुलावे पर वे भी उपस्थित हुये थे.जहां पता चला कि मछुवा टोली के ग्रामीण कई मुलभूत समस्याओं से जुझ रहे हैं.जिसका समाधान जल्द से जल्द किया जाना चिाहए. इस दौरान समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त लिखित पत्र भी उपायुक्त को सौंपा. जिसमें मछुवा टोली में रहने वाले मछुवा समुदाय के लोगों को मछुवा आवास प्रदान करने, गांव के मंदिर प्रांगण एवं चौक में हाईमास्ट लाईट लगाने व श्मशानघाट की घेराबंदी जल्द से जल्द कराने की मांग की गई है.मछुवा टोली की समस्या सुनने के बाद उपायुक्त अन्नय मित्तल ने कहा कि गांव में जल्द ही अधिकारियों को भेजकर समस्याओं को चिहिन्त कराया जाएगा और जल्द से जल्द समस्याओं का निदान किया जाएगा.इसके साथ ही डा. विजय गागराई ने लोंगकाटा गांव में सड़क निर्माण की मांग उपायुक्त से की. डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि लोंगकाटा गांव में पुरानी सड़क जर्जर रहने के कारण इन दिनों बरसात में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.