राँचि के मधुकम तालाब स्थित नब निर्मित स्वर्णकार भवन उद्घाटन
1 min read
झड़खण्ड राज्य के राजधानी राँचि स्थित मधुकम तालाब अंचल मेँ पहाड़ि क्षेत्र स्वर्ण्अकार संघ कि और से नब निर्मित स्वर्णकार भवन का उद्घाटन हो गया है। यह कार्यक्रम मेँ हाटिआ के बिधायक नवीन जवस्वाल मुख्य अतिथि के रूप मेँ उपस्थित थे।

इस्मे झाड़खण्ड राज्य बिजेपि के महामन्त्री प्रदीप वर्मा और नेसन फाष्ट टिभि के संस्थापक सण्जय साहु भि उपस्थित थे। यह नब निर्मित भवन मे स्वर्णकार संघ के तरफ से निर्माण किया गया है। संघ की ओर से याहाँ भिन्न भिन्न कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर स्वतन्त्र अतिथि के रूप मेँ पूर्ब विधायक जय प्रकाश गुप्ता, महादिवक्ता अजित कुमार के सहित अन्य गण्यमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे। स्वर्णकार संघ के सूचना अनुसार नये भवन मेँ बच्चो के लिए हुनर शिखाना कार्य किया जाएगा। इसके साथ साथ विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य हेतु न्युतम मुल्य मेँ भवन का उपयोग करने को दिया जायगा। भबन कि उद्घाटन अवसर पर स्वर्णकार संघ के संरक्षक गोपाल प्रसाद सोनी, सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष संजय प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सोनी, संरक्षक शंकर प्रसाद, बरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश सोनी कॅ समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।