निर्मल महतो शहादत दिवस पर जमशेदपुर जायेंगे झामुमो कार्यकर्ता : सोनुवा में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय
1 min read
सोनुवा के वन विश्रामागार में रविवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी आठ अगस्त को शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर सोनुवा वन विश्रामागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने के साथ जमशेदपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने कै लिए जमशेदपुर जाने का निर्णय लिया गया। वहीं, स्वतत्रंता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सोहन माझी, प्रखंड सचिव सागर महतो, वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर महतो, फुलचांद जामुदा, उवन महतो आदि उपस्थित थे। कुड़मी समाज के बैठक में शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम पर चर्चा सोनुवा के वन विश्रामागार में आयोजित । कुड़मी समाज के बैठक में शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आठ अगस्त सुबह सात बजे सोनुवा स्टेशन चौक में शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा अनावरण करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम सभी समाज के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम झारखंड संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर महतो व कौशल किशोर महतो ने किया। मौके पर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद कुड़मी समाज के लोग जमशेदपुर में आयोजित निर्मल महतो के श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने कै लिए बस से जमशेदपुर जाने का निर्णय लिया गया। जिसको लेकर बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गई। बैठक में अमित महतो, कौशल महतो, विजय महतो, मनोज महतो, संदीप महतो, चतुर्भुज महतो, गौतम महतो आदि उपस्थित थे।