चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के बड़े पुत्र सन्नी उरांव के प्रस्तावित विवाह को ले आड़पा एरना (घर देखी ) कार्यक्रम समारो
1 min read
चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के बड़े पुत्र सन्नी उरांव के प्रस्तावित विवाह को ले आड़पा एरना (घर देखी ) कार्यक्रम समारोह में शामिल हुए मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर।। मंत्री का विधायक सुखराम उरांव के आवास पहुंचने पर उनका समाजिक परपंरा से स्वागत हुआ । इस दौरान विधायक सुखराम उरांव की धर्म पत्नी श्रीमती नवमी उरांव और अन्य सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव को मंत्री मिथलेश ठाकुर ने दिया आशिर्वाद।। विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव का सेताहाका गांव में विवाह की तैयारी शुरू हुई है आज घर देखी कार्यक्रम हुआ जिसमे बधू पक्ष के लोग विधायक आवास आए थे इसका रस्म आज पूरी हुई । मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने कहा विधायक सुखराम उरांव से उनका काफी पुराना और घनिष्ट संबंध है आज उनके पुत्र के प्रस्तावित विवाह रस्म में वे शामिल हुए और पुत्र सन्नी को आशिर्वाद दिए ।राज्य की राजनीति और उनके विभाग के काम काज को लेकर भी बातचीत में मंत्री श्री ठाकुर ने कहा की केंद्र सरकार के कामकाज से जनता परेशान है उन्होंने यह भी कहा की राज्य की हेमंत सरकार के कामकाज से राज्य की जनता पूरी तरह खुश है और समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वालों को सरकार की ओर से लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है
मौके पर विधायक सुखराम उरांव भी मौजूद थे।