कोल्हान वन क्षेत्रों में सीआरपीएफ का एफओवी कैंप हटाने को लेकर नक्सलियों ने सोनुवा-लोंजो मुख्य सड़क के जोड़ापोखर चौक पर बैनर-पोस्टर
1 min read
कोल्हान वन क्षेत्रों में सीआरपीएफ का एफओवी कैंप हटाने को लेकर नक्सलियों ने सोनुवा-लोंजो मुख्य सड़क के जोड़ापोखर चौक पर बैनर-पोस्टर लगाया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि सोनुवा-लोंजो मुख्य सड़क के जोड़ापोखर चौक में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह बैनर व पोस्टर सटा देखा. लगभग तीन साल बाद जोड़ापोखर चौक पर बैनर और पोस्टर लगाए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
पोस्टर व बैनर में कोल्हान वन क्षेत्रों में सीआरपीएफ का एफओवी कैंप जब तक रहेगा, तब तक माओवादियों का बुबीट्रेप भी रहेगा. आदिवासी-मूलवासी जनता का दुश्मन कौन है? पेसा और पांचवीं अनुसूची का उल्लघंन कर ग्रामसभा की अनुमति के बिना गांव में कैंप करने वाली पुलिस या माओवादी आदि बाते लिखी गई है. बैनर व पोस्टर के नीचे पूर्वी रीजनल ब्यूरो भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी लिखा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने बैनर व पोस्टर जब्त कर लिया है.