सूर्या एएनएम कॉलेज के प्रशिक्षु छात्राओं ने अनुमंडल अस्पताल में नुक्कड़ नाटक से माताओं को स्तनपान के फायदे बताए
1 min read
विश्व स्तनपान सप्ताह अभियान में मंगलवार को सूर्या एएनएम कॉलेज की छात्राओं ने अनुमंडल अस्पताल में माताओं को स्तनपान के प्रति जागरुक किया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्तनपान को बढ़ावा देने वाली और कामकाजी माताओं के लिए ध्यान रखने वाली ज्ञानवर्धक बातें बताई। उन्हें बताया कि मां की दुध बच्चों को बहुत सारी बीमारियों से बचाता है। छात्राओं ने स्तनपान से होने वाले लाभ, स्तनपान का सही तरीके के बारे में पोस्टरों से माताओं को जागरुक किया। मौके पर उपस्थित अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। जिस पर अच्छी पहल हो रहा है। अस्पताल की एएनएम, सूर्या एएनएम कॉलेज की छात्राएं और ट्रेनर एएनएम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरुकता अभियान चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से स्तनपान की महत्व को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिलीवरी के आधा घंटें के अंदर ही लेबर टेबल पर ही स्तनपान कराना चाहिए। इसकी महत्व को सभी लोग नहीं जानते हैं। जिस कारण उन्हें नुक्कड़ नाटक से जागरुक किया जा रहा है। डॉ अंशुमन ने कहा कि मां की पहला गाड़ा दुध बच्चे का प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। वह बच्चे के विकास के लिए काफी लाभदायक होता है। उन्होंने कहा कि कुछ पुरानी मान्यता के कारण बहुत लोग नहीं पिलाते हैं या छोड़ देते हैं। मां डर जाती हैं कि दुध नहीं हो रहा है, ऐसा नहीं है बच्चे को सीने में लगा कर रखने से अवश्य ही दुध होंगे। ऐसा करने से बच्चा और मां दोनों को फायदा है। ऐसा करने से मां को भावनात्मक लगाव बढ़ता है और शिशु को आहार मिलता है। नुक्कड़ नाटक के दौरान एएनएम कुमारी इंदिरा समेत काफी संख्या में एएनएम, नवजात शिशु को जन्म देने वाले माता तथा से स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।