वीर शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस में श्रद्धांजलि सभा सह रक्तदान शिविर में 22 महिलाएं के साथ-साथ 250 यूनिट रक्त संग्रह हुई

1 min read
Spread the love

शहीद निर्मल महतो कुड़मि भवन राखा असानतलिया चक्रधरपुर में सरस्वती देवी मेमोरियल ऐडुकेशनल ट्रस्ट के तत्वधान में श्रद्धांजलि सभा सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, पूर्व विधायक सह झारखंड आंदोलनकारी बहादुर उरांव, सरस्वती देवी मेमोरियल ऐडुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष सह पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद चाईबासा श्याम सुंदर महतो, झारखंड राज्य आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई साथ ही रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया । इस शिविर में मुख्य रूप से पूर्व विधायक शशि भूषण समाड, पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव विजय गागराई, मजदूर नेता सह समाजसेवी सिकंदर जामुदा, समाजसेवी बलराज हिंदवार, नृपेंद्र महतो, करण महतो, रोमित सिंह ,दुर्योधन महतो, गणेश महतो, अजय हिंदवार, विजय समाड, अरविंद महतो, पिंटू महतो, ओम प्रकाश महतो, गौरी शंकर महतो, नरेंद्र महतो ,शंकर लाल महतो , प्रदीप महतो, सूरज महतो, खिरोद महतो ब्रह्माकार गोप ,दिनेश महतो, मुकुंद महतो नृपेंद्र महतो, बसंत महतो, वासिल हेम्ब्रम ,प्रेम नाथ महतो, युधिष्ठिर महतो ,इस मौके पर समाज के बुद्धिजीवी तथा सामाजिक कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में दो ब्लड बैंकों के द्वारा 250 यूनिट रक्त संग्रह किया गया,जिसमें चाईबासा ब्लड बैंक के द्वारा 144 और एमजीएम जमशेदपुर ब्लड बैंक के द्वारा 106 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसमें 22 महिलाओं ने भी रक्तदान किया । इस शिविर को सफल बनाने के लिए बसंत कुमार महतो ने सभी रक्तदाताओं एवं समाजसेवीयों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *