कुड़मी समाज द्वारा शहीद निर्मल महतो को दी गई श्रद्धांजलि
1 min read
चक्रधरपुर । संवाददाता
टोटेमिक कुड़मी समाज की ओर मंगलवार को शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार ग्राम वार श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों , समाज के सभी सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी ,बुद्धिजीवी एवं समाज के सभी सक्रिय सदस्यों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर शहीद निर्मल दा को श्रद्धांजलि अर्पित की। ओर उनके आत्मा शांति की प्रार्थना की। कार्यक्रम इस दौरान दन्दा साई, धातकीडीह, पंप रोड, संस्कार भवन बोडदा में दी गई। इसमें समाज के कई पदाधिकारी समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्ता गणेश महतो, करण महतो, समीर महतो, धर्म सिंह महतो, गणेश महतो, सुशील कुमार महतो, लाला महतो, प्रेमचंद महतो, मोती लाल महतो, कमलेश महतो, दिना नाथ महतो, मंटू राम महतो ,मुकेश कुमार महतो, संजीव महतो, विवेक रजक, देवेंद्र तांती, छोटून महतो, प्रताप महतो, रवि महतो, जगदीश महतो, विजय महतो एवं काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।