चिरिया में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
1 min read
चिरिया में बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेल डी बी के समीप स्थित सरना स्थल मे पूजा पाठ की गई।इसके पश्चात बैनर के साथ आदिवासी समुदाय के लोग मौन जुलूस भी निकाली जो पूरे चिरिया का एक चक्कर लगाया और सभी चौक चौराहे मे रुक रुक कर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर समाजिक स्तर पर खिचड़ी भोज का भी आयोजन किये गए थे। इस आदिवासी दिवस के अवसर पर चिरिया के साथ छोटानगरा और सलाई से नृत्य मंडलियों को भी बुलाया गया था। विश्व आदिवासी दिवस के होने से आज आदिवासी समुदाय के लोग बहुत खुश थे। पहली बार चिरिया में इतने धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाई गई। इस मौके पर आदिवासी समाज के मुंडा विजय सिंह लागूरी के साथ शिव नारायण बोदरा, श्याम लाल जमुदा, भोन्ज पिंगुवा, ललिता जमुदा, सीता बोदरा, फ्लोरा पिंगुवा,