विश्व आदिवासी दिवस में मुखिया ने किया पौधारोपण
1 min read
आजादी के अमृत महोत्सव अमृत सरोवर अभियान के तहत एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर देवांबीर पंचायत के मुखिया ज्योति सोय ने देवांबीर पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान कहा हम आदिवासी प्रकृति के पूजक है। प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा करने के लिए पेड़ो को बचाना व पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करना हमारा दायित्व है। मौके पर पंसस मधुसूदन सुरीन, पंचायत सचिव बंदीराम महतो, रोजगार सेवक राहुल महतो, महिला संगठन की दुर्गावती खंडायत, जेएसएलपीएस सुश्मिता कोड़ह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।