सोनुवा में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले राजमिस्त्री को ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस को सौंपा
1 min read
सोनुवा थाना क्षेत्र टुनिया गाँव एक महिला के साथ गलत नीयत से छेड़कानी करने वाले एक राजमिस्त्री को ग्रामीणों ने जमकर मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। मारपीट से आरोपी राजमिस्त्री घायल भी हो गया। टुनिया गाँव में काम करने आये साहेबगंज के राजमिस्त्री फारूक शेख टुनिया गाँव में एक महिला को गलत नीयत से छेड़कानी कर रहा था। इसके बारे में पता चलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर राजमिस्त्री को पकड़कर जमकर पिटाई किया औऱ सोनुवा थाना लाकर पुलिस को सौंपा। पुलिस द्वारा सोनुवा अस्पताल में आरोपी राजमिस्त्री का ईलाज कराया जा रहा है।