विश्वस्तरीय होंगे राउरकेला,झारसुगुड़ा ओर टाटानगरनगर रेलवे स्टेशन चक्रधरपुर में हुई मंडल रेल सलाहकार समिति की बैठक

1 min read
Spread the love

विश्वस्तरीय होंगे राउरकेला,झारसुगुड़ा ओर टाटानगरनगर रेलवे स्टेशन चक्रधरपुर में हुई मंडल रेल सलाहकार समिति की बैठक 4 सौ करोड़ से होगा राउरकेला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 2 वर्षों में होगा रेलवे का अभूतपूर्व विकास चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के सभागार में गुरुवार को मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक सहायक मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंडल के तीसरे एवं इस वर्ष के दूसरे बैठक में समिति के 21 सदस्यों में से केवल 14 सदस्य शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से ट्रेनों के अप्रत्याशित लेट लतीफी पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इन्हें समय पर संचालित करने की बात कही। कोरोना काल से बंद किए गए पी आर एस सेंटरों को पुन संचालन करने की मांग की गई। मंडल के टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा रेल स्टेशनों को मेगा डेवलपमेंट पर चर्चा की गई।साथ ही रेल सरंचना में आधुनिक सुविधाओं को शामिल करने पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने आश्वस्त किया की मंडल के इन तीन स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।इसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा मंडल के 15 रेल स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जाएगा। अधिकारियों ने अगले 2 वर्षों में रेलवे स्टेशनों का अभूतपूर्व विकास होने का आश्वासन दिया। राउरकेला से उपस्थित हुए सदस्यों ने मौर्य एक्सप्रेस को रांची से राउरकेला तक संप्रसारण करने बंडामुंडा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव,गरीब रथ का संप्रसारण,लाठी काटा से कलूंगा तक बाई पास रेल मार्ग बनाने, भुवनेश्वर से राउरकेला तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को टाटा नगर तक संप्रसारण करने, भद्रक और बालेश्वर से राउरकेला तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग की गई। सदस्यों ने राउरकेला स्टेशन में ट्रेनों के आवागमन के बारे व्यंस्थित घोषणा का अभाव, बोर्ड में ट्रेनों का सही इंडिकेशन न होने,सेक्टर 19 का पी आर एस सेंटर को चालू करने, पानपोष रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित करने का अनुरोध किया। अधिकारियों ने आश्वस्त किया की समस्याओं का लिखित रूप के दिए जाने को कहा। इसके अलावा अधिकारियों ने राउरकेला रेलवे स्टेशन का 4 सौ करोड़ रूपए की लागत से विकसित करने की जानकारी दी। इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी हो गई है। इसके लिए स्कैच,ड्राइंग इत्यादि को 18 अगस्त तक पेश करने को कहा गया है। इसके अलावा बड़ा जामदा स्टेशन के 2,3 प्लेटफार्म में शौचालय,शेड लिफ्ट लगाने पर चर्चा हुई जिसमे अधिकारियों ने इसे सी एस आर स्कीम के तहत विकसित करने का आश्वासन दिया। महाली मुरूप स्टेशन के पास रेलवे के अधीन आने वाले सड़क का कुछ हिस्सा जर्जर होने के बारे में कहा गया साथ ही रेलवे के द्वारा अनुमति दिए जाने पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा इसका निर्माण किया जाने की बात कही गई। ट्रेनों के ठहराव की बात पर यह रेलवे बोर्ड के अधीन होने के कारण इस संबंध में लिखित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपने की सलाह दी। इस बैठक में अन्यों में से सीनियर डी सी एम गजराज सिंह चरण,सीनियर डी ई एन (कॉर्डिनेशन)राम प्रताप मीना,सीएम एस एस के मिश्रा,सीनियर डी पी ओ संग्राम हरिताश,सीनियर डी एम एम अश्वनी कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वहीं मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों में प्रभात टीबरेवाल,सुभाष चंद्र लेंका आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *