सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मेंराखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
1 min read
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन में सोमवार को राखी बनाओ प्रतियोगित का आयोजन किया गया। मौके पर कक्षा चतुर्थ से दशम के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रखी निर्मित किया ओर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में कुल 47 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर ने कहा कि प्रतिभा सभी भैया बहनों में छिपी रहती है,जरूरत है उसे निखारने की। कार्यक्रम की सफलता पर छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में बेहतर रखी बनाने वाले छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल करने में शिक्षक मीनू घोष,कालीचरण पान, कौलेश्वर प्रसाद,झरना गांगुली, बी पवन कुमार, चंचल कुमार मिस्त्री सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद थे।