सावन की अंतिम सोमवार में निकला कलश यात्रा
1 min read
सावन की आठवीं और अंतिम सोमवार पर चक्रधरपुर थाना नदी मुक्ति नाथ महादेव घाट से सोमवार को कोलचोकड़ा गांव स्थित शिव मंदिर के लिए कलश यात्रा निकाली गई । इस दौरान कलश यात्रा मंदिर से निकलकर नदी पहुंची। जहां गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान महिलाएं माथे पर कलश लेकर जयकार लगाते जा रही थी। कलश यात्रा थाना रोड़, चेकनका, भगत सिंह चौक, पवन चौक, बाटा रोड, पुरानी रांची रोड़ होते हुए कोलचोकडा गांव स्थित शिव मंदिर पंहुचा। इस दौरान बोलबम और हर-हर महादेव के उद्घोष से माहौल गूंजता रहा। नाचते गाते भक्तों की टोली मंदिर पहुंचे। जहां पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर कलश स्थापना किया गया।