निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

1 min read
Spread the love

सृजन महिला विकास मंच द्वारा संचालित बाल संरक्षण परियोजना के अन्तर्गत चक्रधरपुर प्रखण्ड के 05 पंचायत के 05 गाँव में सुरबुरा, जरकी शिमलाबाद, जुगीबेड़ा, पकुआबेड़ा, और आसंतालिया गाँव में 10-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के किये नि:शुल्क चिकित्सा जाँच का आयोजन किया गया था जिसमे 300 से अधिक बच्चों को निशुल्क जाँच के साथ साथ उनके बिच जाँच के आधार पर दवाइयों का वितरण, हीमोग्लोबिन का जाँच व स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता का सत्र चलाया गया। मौके में उपस्तिथ संस्था सचिव श्रीमती नर्गिस खातून ने बताया की यह निशुल्क जाँच शिविर का आयोजना 12 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 223 तक चलाया जायगा । जिसमे बच्चों का निशुल्क जाँच के आधार पर दवाइयों को मुहैय्या किया जा गया और गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चा को चिन्हित कर बेहतर इलाज के लिए रेफ़र भी किया गया ताकि बच्चों के बिच में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को कम किया जा सके और उनके अभिभावक व देखभालकर्ता को जागरूकता शिविर के माध्यम से संवेदनशील किया गया।
मौके में सूर्य नर्सिंग होम के डॉक्टर श्री सदन कुमार मौजूद थे जिन्होंने बच्चों के जाँच के साथ साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता का सत्र का संचालन किया । इस जाँच शिविर में परियोजना समन्वयक मो इस्लाम अंसारी, व पंचायत साथी अनंत प्रधान व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *