अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी
1 min read
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से सीआरपीएफ कैंप 60 बटालियन में भाई बहन की पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर सोमवार को सीआरपीएफ जवानों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के महिलाओं ने सीआरपीएफ कमांडेंट अंबुज मुथाल एवं जवानों के सुनी कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। वहीं घर से दूर जवानों ने भी बड़े स्नेह प्यार एवं सम्मान के साथ सभी को शुभकामनाएं दीं ओर उपहार बांटे।

राखी बांधने के बाद जवानों के चेहरे आत्मीय भाव की मुस्कान से खिले दिखे। मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने सदस्यों ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सीआरपीएफ जवानों को हमारे सदस्यों ने राखियां बांधी। उन्होंने कहा कि जवान इस बात के लिए मिसाल हैं कि अपने माता-पिता भाई-बहन बच्चों से दूर होने के बावजूद वे पूरे देश को अपना परिवार बना लेते हैं ओर देश की सुरक्षा उनके लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के सदस्य व सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप के जवान मौजूद थे।