राखियों से सजने लगा बाजार, बच्चों के पसंदीदा कार्टून केरेक्टर वाली राखी की मांग अधिक
1 min read
भाई बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इसे लेकर चक्रधरपुर का बाजार में राखी जोरो से बिक रही है। चक्रधरपुर में जगह-जगह राखियों की दुकानें लगायी गई हैं। जहां बहनें अपने भाईयों के लिए तरह-तरह की राखियों की खरीदारी के लिए पहुंच रही है। इन राखियों की दुकानों में पांच रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक की राखियां बेची जा रही है। सबसे ज्यादा डिमांड स्टोन,कार्टून केरेक्टर वाली राखियों की है। वहीं महिलाओं के लिए भी लुंबा राखी दुकानों में उपलब्ध है। चक्रधरपुर के बाटा रोड स्थित राखी विक्रेता राजु खिरवाल ने कहा कि इस वर्ष राखियां पहले से ज्यादा महंगी बिक रही हैं। बताया कि चक्रधरपुर में राखियां टाटा,कोलकाता सहित अन्य जगहों से स्टॉक में मंगवाये जाते हैं, इस वर्ष थोक दुकानदारों द्वारा ही राखियों के दर में बढ़ोत्तरी किये जाने के कारण खुदरा दुकानों में भी राखियों के दाम बढ़े हैं। इसके बावजूद दुकानों में तरह-तरह की राखियां रखी गई है।

दुकानदारो का कहना है कि राखियों की बिक्री लगभग दस से पंद्रह दिनों पहले से ही शुरू हो चुकी है। कई बहनें अपने भाईयों को राखियां भिजवाती है, इसलिए पूर्व से ही राखी की बिक्री हो रही है, इसे लेकर दुकानों में रखी खरीदने के लिए ज्यादा भीड़ हो रही है। दुकानों में स्टोन वाली राखियों के अलावे, तरह-तरह के डोर, रुद्राक्ष डिजाईन, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर जैसे छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू-पतलु इत्यादि के राखी ज्यादा बिक रही हैं। चक्रधरपुर के बाटा रोड, पुरानी रांची रोड, कपड़ा पट्टी रोड, पवन चौक, इतवारी बाजार, टोकलो रोड, थाना रोड समेत अन्य स्थानों पर राखियों की दुकान लगाई गई है।