लापता युवक का जंगल से शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस
1 min read
सिमडेगा के बांसजोर ओपी क्षेत्र के तरगा और डुमरमुंडा के बीच फुलझाईर के समीप एक युवक का शव सड़क किनारे झाड़ी से बरामद किया गया। शव की पहचान डूमरमुंडा निवासी लीलाधर गोंड़ उर्फ असरु गोंड़ के रूप में हुई। असरु गोंड बुधवार से ही घर से बाहर किसी काम से निकला था। घर के परिवार काफी खोजबीन किये लेकिन कहीं असरू का पता नहीं चला। शव मिलने की सूचना बांसजाेर पुलिस काे भाजपा नेता बुद्धदेव प्रधान ने दी। जानकारी मिलते ही बांसजोर ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का माैके पर पहुंचे अाैर शव काे अपने कब्जे में कर पाेष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।