टेबो के कांडेयोंग में आदिम जनजाति बिरहरों के स्वास्थ्य जांच हेतु लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर
1 min read
बंदगांव- पश्चिम सिंहभूम जिला के टेबो पंचायत के कांडेयोंग में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया .जिसमें मुख्य रूप से पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे. शिविर में 30 से अधिक बिरहोर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. खासकर छोटे-छोटे बच्चों को फोड़ा फुंसी एवं बुखार की दवा दी गई.स्वास्थ्य विभाग की टीम में सीएअचो नीलू कुमारी,मिथलेश कुमार भास्कर, रोयन मुंडू,एएनएम पुपेन तिग्गा ने कांडेयोंग एवं कुंदरुबुटु में बिरहरों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा उपलब्ध कराया । इस मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि तीन दिन पूर्व बिरहरों ने यहां स्वास्थ्य जांच को लेकर शिविर लगाने की मांग की थी .इसके बाद वह सदर अस्पताल चाईबासा एवं बंदगांव चिकित्सा प्रभारी सुनील बडाईक से शिविर लगाने एवं स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा उपलब्ध कराने की मांग किया गया था. और गुरुवार के दिन यहां बिरहरों का स्वास्थ्य जांच की गई. उन्होंने कहा इस बिहड जंगल में रहने के कारण इन बिरहर परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .उन्होंने कहा गंदे पानी में नहाने के कारण बिरहरों एवं उनके बच्चे को शरीर में फोड़ा फुंसी आदि हो रही है .इसके साथ ही लकड़ी के टूटे-फूटे घर में रहने के कारण उन लोगों को बुखार एवं मौसमी बीमारी भी हो रही है. जिसका नियमित रूप से जांच किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा वर्तमान में तो अभी शिविर लगाकर कुछ बिरहोरों की जांच की गई है. लेकिन मैं सरकार से मांग करूंगा की टेबो क्षेत्र में एक डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य किया जाए .जिससे यहां के बिरहरों समेत आदिवासी ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके. उन्होंने कहा यह क्षेत्र बहुत ही गरीब एवं पिछडा क्षेत्र है .यहां लोग बीमार पड़ने पर अस्पताल आने-जाने का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं. इसलिए टेबो में ही स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नियमित रूप से उपस्थित रहे.उन्होंने कहा जल्द ही बिरहरों को डिटोल एवं नीम का साबुन भी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बिरहरों से अपील किया कि वे लोग दूषित पानी का व्यवहार नहाने एवं पीने में ना करें .इस मौके पर श्याम बिरहोर,मंगल सिंह बिरहोर,शिवचरण बिरहोर,बहादुर बिरहोर,चांदी बिरहोर, सोमचंद बिरहोर,बुधराम बिरहोर, गुरुचरण बिरहोर, फागु बिरहोर समेत 32 बिरहोर परिवार उपस्थित थे.