कोटवां में जन्माष्टमी के उपलक्ष पर हुआ उड़िया पाला का आयोजन,उमड़े श्रद्धालु
1 min read
चक्रधरपुर- श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटवां में जन्माष्टमी के उपलक्ष पर उड़िया पाला का आयोजन किया गया .यह आयोजन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति कोटवां के सौजन्य से आयोजित की गई. कार्यक्रम में उड़ीसा के कलाकारों ने देर रात्रि 1 बजे तक राधा कृष्ण का भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र उड़िया बहुल क्षेत्र है. यहां पर प्रत्येक धार्मिक अनुष्ठान,पर्व एवं त्योहार एवं कार्यक्रम में उड़िया पाला का आयोजन होता है. उन्होंने कहा आज इस उड़िया पाला से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल हो गया है. उन्होंने कहा ऐसा कार्यक्रम बराबर क्षेत्र में होनी चाहिए जिस धर्म एवं संस्कृति का विकास होता है.उन्होंने कहा ऐसे कलाकारों को उचित मंच एवं मान सम्मान दिया जाएगा. जिससे हमारी संस्कृति को बचाया जा सके. इस कार्यक्रम को सफल करने में मुख्य रूप से कमल प्रधान ,मधुसूदन प्रधान, सुशांत प्रधान, नारायण प्रधान, अपराजिता प्रधान ,निर्मल प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, कृष्ण प्रधान, सत्यनारायण प्रधान, मनोज प्रधान ,सुबोध प्रधान ,समीर प्रधान, कमलेश प्रधान, तपन प्रधान, हेमंत प्रधान ,प्रताप प्रधान, चंदन प्रधान, शुभम प्रधान ,संजय प्रधान, परमानंद प्रधान, हीरालाल प्रधान का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.