घायल अवस्था में मिला बांग्लादेशी नागरिक
1 min read
प्रखंड के ज़राइकेला थाना क्षेत्र के लाइलोर गांव में समीप मंगलवार की दोपहर एक बांग्लादेशी नागरिक घायल अवस्था में मिला। उसका 50वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक का नाम मिजानूर हाकून है। वो बांग्लादेश के फिरोजपुर जिला अंतर्गत दुर्गापुर के चूंगाबासा गांव का रहने वाला है।।उसे पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से ईलाज के लिए सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया। जहां उसका ईलाज किया जा रहा है। वहीं मामले. पुलिस पड़ताल में जुट गई है। मिजानूर घायल होने की वज़ह से और हिंदी नहीं समझ पाने के कारण ठीक से बोल नहीं पा रहा है।मिजानूर के सर में चोट के निशान है, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है की उससे साथ कोई घटना घटी है। हालांकि भाषा समस्या के कारण वो घटना चक्र नहीं बता पा रहा है। वहीं सूचना है की उसके साथ मारपीट की घटना हुई है। इधर मामले को पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है। मामले को लेकर थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज ने बताया कि घायल होने की वजह से फिलहाल वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। साथ ही पूछताछ में भाषाई समस्या भी आड़े आ रही है। कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारी को सूचित कर उनके दिशा – निर्देश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ सवाल ये भी उठ रहा है की बांग्लादेशी नागरिक इस क्षेत्र में कैसे और किस उद्देश्य से आये है।बताते चलें कि देश और झारखंड समेत मनोहरपुर प्रखंड में भी कई बांग्लादेशी नाम, पता और पहचान छुपाकर रह रहे हैं। इनमें से कई लोगों के पास तो भारत और बांग्लादेश दोनों का आईडी भी पाया जा सकता है। बहरहाल यह जांच का विषय है कि इस तरह के कितने लोग यहां हैं और इन्हें किस तरह के लोगों का संरक्षण और सहयोग मिल रहा है