सरायकेला थाने का दामन एक बार फिर हुआ दाग दार

1 min read
Spread the love

सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला थाने के बाल मित्र हाजत में नाबालिग द्वारा किए गए आत्महत्या से चर्चित सरायकेला थाना में एक बार फिर एक और नाबालिक की आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है जिसमें सरायकेला बाजार का रहने वाला 16 वर्षीय युवक सागर राणा ने सीनी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद मृत युवक के शव को लेकर सरायकेला थाने का घिराव कर दिया इस दौरान जमकर हंगामा करते हुए सरायकेला वासियों द्वारा मृत्यु युवक सागर राणा की आत्महत्या के लिए कारण रहे सरायकेला थाने के तथा कथित खबरी एसपीओ दिनेश साहू पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग किया गया मौके पर सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार द्वारा परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले को गहनता से जांच करते हुए न्याय संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने के बाद भी लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि जमशेदपुर के साकची थाने से फीन आया कि सरायकेला बाजार निवासी सागर राणा के खिलाफ मोबाइल चोरी किए जाने को एक शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है इसके अनुसंधान का जिम्मा सारे कला थाना प्रभारी द्वारा एस आई अभिमन्यु कुमार को सोपा गया अभिमन्यु द्वारा एसपीओ दिनेश साहू को सागर राणा के घर जाकर उससे मोबाइल के साथ खाने में उपस्थित होने का कार्य सौपा गया। इस संबंध में मृत युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दिनेश साहू ने सागर राणा के घर जाकर उसके 14 वर्षी की छोटे बहन को धमकाते हुए मामला से बचाने के लिए 50 हजार की मांग की नहीं देने के स्थिति में दिनेश साहू ने जेल भेजवाने की धमकी दी जिससे भारी तनाव में आकर सागर राणा ने सीनी जाकर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घर का एक लोटा बेटा था सागर मृत क सागर राणा के पिता का देहांत 2 वर्ष पूर्ण हो गया था और वह अपने माता और बहन के साथ रहते हुए परिवार संचालन में सहयोग कर रहा था। इधर घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य घटनास्थल सीनी रेलवे स्टेशन पहुंची जहां उन्होंने मृतक के शव को लेकर जीआरपी और आरपीएफ में आपस में चल रहे खीचतान की सुलझाते हुए मृत क का शव एबुलेस द्वारा सरायकेला पहुचवाया और मामले को सुचना मृत क के परिजनों को दी। सरायकेला निवासी और परिजन दिनेश साहू को गिरफ्तारी होने तक थाने में डटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *