रोलाडीह में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में बम बम भोले बना विजेता
1 min read
चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर के हतनातोड़ांग पंचायत के रोलाडीह मैदान आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया। तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन रोलाडीह एवं मागुरदा द्वारा किया गया। समापन समारोह में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हासदा, हतनातोडांग मुखिया बेलमति बांकिरा, पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डा विजय सिंह गागराई, भाजपा नेत्री मालती गिलुवा शामिल हुए और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बम बम भोले चांडिल और डीजे बुरु हो सीकेपी के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीम एक-एक गोलकर बराबरी पर रही। अंततः पेनाल्टी शूटआउट में बम बम भोले ने डीजे बुरु हो सीकेपी को परास्त कर प्रतियोगिता का खिताब जीता। अतिथियों के हाथों विजेता टीम को एक लाख, उप विजेता को 70 हजार तथा तृतीय विजेता को 40 हजार के साथ एक-एक ट्राफी दी गई। जबकि चतुर्थ विजेता को 12 हजार, पंचम विजेता को 12 हजार तथा षष्ठम विजेता को 12 हजार की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में मागुरदा गांव के मुंडा वीरसिंह हांसदा, रोलाडीह गांव के पूर्व मुंडा मधु सामड, मुंडा पोन्डे सामड, आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार तांती, दुबराज संवैया, सचिव मोटू महतो, कोषाध्यक्ष मधु सामड, उप कोषाध्यक्ष महेश्वर मुदी, संरक्षक नंदलाल हांसदा, बबलू महतो, सह संरक्षक विनोद महतो, उप सचिव लक्ष्मण बांकिरा, श्रीधर महतो आदि उपस्थित थे।