चक्रधरपुर के झारखंड ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min read
चक्रधरपुर थाना की पुलिस ने झारखण्ड ग्रामीण बैंक में चोरी करने का प्रयास करने वाले।युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 30।सितंबर को चक्रधरपुर झारखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सुनीत कुमार ने चक्रधरपुर थाना में इसके बारे में लिखित।शिकायत दर्ज किया था।पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच पड़ताल प्रारंभ किया।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना को अंजाम देने वाले चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के कुदलीबाड़ी गांव के दीपक लमाय (24) की पहचान की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, घटना के समय पहना हुआ शर्ट एवं पैंट, मोबाइल गमछा व अन्य सामग्री बरामद की। इस बात की जानकारी देते हुए एएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि छापामारी टीम में थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक पाल,पुलिस अवर निरीक्षक बजरंग टोप्पो चक्रधरपुर थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे।