मतदान कर्मी व मतगणना कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग, देर रात तक ही आ जायेगा परिणाम

1 min read
Spread the love

अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर का मतदान व मतगणना 16 सितंबर को होना है. इसमें प्रतिनियुक्त कर्मियों को एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई. मास्टर ट्रेनर सोहैल अहमद ने बताया कि मतदान दल में एक पीठासीन पदाधिकारी, तीन कर्मी व दो सहायक शामिल किये गये हैं. जबकि मतगणना दल में एक प्रभारी व तीन कर्मी शामिल हैं. पीठासीन पदाधिकारी की जिम्मेदारियों को काफी कम कर दिया गया है. एक पृष्ट को मतपत्र लेखा और पीठासीन पदाधिकारी की डायरी बनाई गई है. केवल उसी प्रपत्र को उन्हें भरना है. मतदान कर्मी -1 के पास मतदाता सूची और मतदाता रजिस्टर होगा. मतदान कर्मी -2 के पास अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का मतपत्र तथा मतदान कर्मी -3 के पास उपाध्यक्ष एवं सहायक सचिव का मतपत्र एवं अनमिट स्याही होगी. तेजी से वोटिंग हो, इसके लिए दो वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाये जाएंगे.

दूसरी तरफ चेयरमैन शाहिद अनवर ने बताया कि मतदान सुबह 7 से शाम 3 बजे तक होगी. दो घंटे का विश्राम के बाद मतगणना की जाएगी. मतगणना के लिए 7 टेबुल बनाये गये हैं. प्रारंभ में 7 टेबुलों में सातों बूथ की पेटियां खोली जाएंगी और मतपत्रों को पद के अनुसार ल में बांधा जाएगा. इसके बाद पांचों पद के लिए पांच टेबुलों में मतों की गणना की जाएगी. मतगणना दल में एक प्रभारी व तीन सहायक कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि रात 10 बजे तक सभी मतों की गिनती का काम पुरा कर लिया जाएगा. रात में ही परिणाम भी आ जाएंगे. मतदान व मतगणना में कुल 108 कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जिन्हें प्रशिक्षण के दौरान नियुक्ति पत्र भी दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *