मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड को मिला चलंत मेडिकल वेन,अब सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगो को मिलेगी मेडिकल का लाभ
1 min read
नक्सलप्रभावित सुदूरवर्ती गांव के मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में सांरडा और पोड़ाहाट, जंगल के प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु डीएमएफटी फंड से चलंत मेडिकल वेन दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य सारंडा समेत मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत के सभी 22 पंचायतों में चिकित्सा कैंप लगाकर ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वस्स्थ जाँच व दवा दिया जाएगा। वही इस मेडिकल वैन का शुभारंभ डा. ए मुखर्जी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चलंत मेडिकल चिकित्सा सेवा विभिन्न पंचायतों में कैंप लगाकर आम ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जाएगा। साथ सबसे ज्यादा उन लोगो को इसका लाभ मिलेगा। जो इलाज के लिए अस्पताल तक नही पहुंच पाते है। इस मौके पर कोलकाता के जाने माने फिजीएशन डा. ए मुखर्जी, एएनएम लक्ष्मी मुर्मू, समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।