महिला रेलकर्मी के घर में चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार चोरी का सामान बरामद
1 min read
चक्रधरपुर रेलवे रनिंग रूम के पीछे स्थित क्वार्टर नंबर महिला रेलकर्मी के क्वार्टर में चोरी के मामले में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आपरेटिंग विभाग में कार्यरत एफ -15/2 में रहने वाली रेलकर्मी शीला महतो के घर का ताला।तोड़कर शुक्रवार को चोरी कर ली गई थी। चोरी में शामिल।दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आज आरोपियों को ओवरब्रिज के पास स्थित गैंगखोली बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में टुसू बानरा (20 वर्ष) पिता राजू बानरा ओर दूसरा आरोपी मंगल गोसाय (22 वर्ष) पिता केदार गोसाय,गैंगखोली बस्ती के रहने वाले है। आरोपियों ने पुलिस के सामने बताया की शुक्रवार रात को दोनों ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। रात को क्वार्टर में ताला लगा देखा ओर गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। घर में रखे फ्रीज,टीवी, गैस चूल्हा, राशन और नगदी चुरा कर चंपत हो गए। चोरी की घटना के बाद चक्रधरपुर थाना के प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने आरपीएफ थाना प्रभारी बिक्रम सिंह के सहयोग से एक टीम संयुक्त रुप से मामले की जांच में जुट गई थी। पूछताछ करने के बाद मालूम चला की उक्त दोनों युवकों ने चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले थाना ले आई। अनुमंडल अस्पताल में उनका मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के घर से चोरी का सारा समान जब्त कर लिया है। टीम में चक्रधरपुर थाना के प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, आरपी एफ के थाना प्रभारी विक्रम सिंह, ओर पुलिसकर्मी शामिल थे।