मनोहरपुर में हुई पान-तांती समाज की बैठक
1 min read
सोमवार को प्रखंड के हाजरा भवन परिसर में पान-तांती समाज की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता मोतीलाल दास ने किया। उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज द्वारा आगामी 13 सितंबर को चाईबासा में अधिकार मांग पदयात्रा का आयोजन किया गया है। जिसे सफल बनने के लिए बैठक में रणनीति बनायी गई। साथ ही बैठक में संगठन और समाजहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रुप से मनोहरपुर आनंदपुर इकाई के अध्यक्ष सुरेशचंद्र दास, सचिव मनोज दास,जगदीशचंद्र भंज,मोतीलाल दास,कमल दास,श्याम दास,हरि दास समेत समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।
वहीं इसे लेकर पान ताँती समाज के केंद्रीय संगठन सचिव जितेंद्र दास ने कहा कि पान तांती एक ही जाति के लोग है। भू अभिलेख के पर्याय तांती दर्ज रहने पर भी हमारे पूर्वज बाप दादाओं ने अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र पर भी सरकारी नौकरी कर चुके है। परंतु 1971 में सिंहभूम के तत्कालीन कल्याण पदाधिकारी द्वेष भावनाओ से या राजनीति कारणों से असंवैधानिक तरीके से जिनके भू अभिलेख के जाति स्तंभ में पान का पर्याय तांती अंकित है। इनको अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र से बंचित करने हेतु अपने मन से सरकार से निर्देश प्राप्त नही होने पर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से वर्ष 1971 से पान तांती को अनुसूचित जाति का सुबिधा मिलना बंद हो गया पान तांती समाज द्वारा सरकार से की गई मांगे इस प्रकार है। 1956 में संबिधान द्वारा हमारा समाज को प्रदत्त अधिकार ( आरक्षण). को पुनः बहाल करना। इसे लेकर समाज के लोग अब उग्र आंदोलन करने को तैयार हैँ।