चक्रधरपुर रेल मंडल से कुल 170 ट्रेक मेन कर्मचारी इंटर रेलवे के तहत तबादला किये जायेगें — रिसाव सिन्हा।
1 min read
चक्रधरपुर रेल मंडल के एक दिवसिय दौरे के उपरांत दक्षिण पुर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रिय संयुक्त महामंत्री सह महासचिव तथा चक्रधरपुर रेल मंडल के को-ओर्डिनेटर जहांगीर हक के अगवाई में मंडल के प्रवंधंक जे राठौर एवं मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी रिसाव सिन्हा से उनके कार्यालय में मुलाकात किया गया। नये रुप से पदस्पित वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रिसाव सिन्हा को मेंस तृणमूल कांग्रेस संगठन के और से उन्हें फुल का गुल दस्ता देकर जोरदार तरिके से स्वागत के साथ सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित ट्रेक मेन कर्मचारियों के विच हितैषी के रुप मे कार्य करने वाले केंद्रिय संयुक्त महासचिव सह रेल समुह के मजदुर नेता जहांगीर हक ने कहा विगत वर्ष 2013 से लेकर वर्ष 2021 में हुवे आफ लाईन एवं ओन लाइन आवेदन पेनेल के तहत करीबन 227 ट्रेक मेन कर्मचारीयों के नाम सुची में डाला गया था परंतु पुर्व में कार्यरत मंडल के प्रवंधक विजय कुमार साहु के आदेश अनुशार सिनियरिटी के तहत 170 लोगों की आवेदन पेनेल पर सुची तैयार किया गया यह पेनेल चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन सेक्शन से जुड़े बिमलगड, फाटासाही, चंपाझरण,चांदिपोष, लाठिकाटा, सुमित्रा, रोक्सी, रांगरा, बरसुवां, करमपादा, डोंगापोसी, बुलानी, जामदा, देबझर, जुरुली बांसपानी, नुवांमुंडी एवं चाईबासा सेक्शन से संबंधित है। केंद्रिय संयुक्त महासचिव जहांगीर हक ने कहा इस पेनेल पर मंडल के डीआर.एम जे राठौर ने भी स्विकृती दे चुके हैं ।

मजदुर नेता हक ने कहा रेलवे बोर्ड के क्लियर गाइड लाइंस के तहत लिखित रुप से प्रत्येक हेड क्वार्टर एवं मंडल को चिठ्ठी जारी किया गया है। इस पर चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी रिसाव सिन्हा ने कहा विभागिय प्रक्रिया के तहत ट्रेक मेन कर्मचारीयों को जल्द से जल्द रिलिज़ किया जायेगा उतना ही नहीं सिनियर डीपीओ रिसाव सिन्हा ने कहा ट्रेक मेन कर्मचारी रेलवे के निवं हैं, कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। जहांगीर हक । केंद्रिय संयुक्त महासचिव। दक्षिण पुर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस ।