राउरकेला स्वयंशासित महाबिद्यालय में हिन्दी दिवस समारोह

1 min read
Spread the love

राउरकेला के सबसे पुराने महाबिद्यालय के रूप में विख्यात सरकारी राउरकेला स्वयंशासित महाबिद्यालय पानपोश के स्नातकोत्तर हिंदी भाषा एवं साहित्य विभाग की ओर से हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष एवं हिंदी विभाग के प्रोफेसर विजय कुमार बेहेरा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। डॉ. बेहरा ने कहा कि हिंदी भाषा उनका जीवन और आत्मा है। इसके साथ ही प्रो बेहरा ने कहा कि भाषा भावनाओं का माध्यम है, वहीं हिंदी भारत के जन-जन की भाषा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए प्रोफेसर बेहरा ने गान्धिजी गुजराती भाषी क्षेत्र होने के बावजूद हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया। हिंदी भाषा एवं साहित्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. नमिता स्वाइँ ने अपने भाषण में हिंदी भाषा की समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक योगदान की चर्चा की। डॉ. स्वाइँ ने उदाहरणों के माध्यम से बताया कि भारत के प्रसिद्ध एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एवं स्वामी विवेकानन्द जैसे महापुरुषों को हिन्दी भाषा प्रिय थी। ओड़िआ साहित्य विभाग की बिभागीय मुख्य डॉ. सुषमा मोदी ने अपने भाषण में देश में विविधता और विभिन्नता के बीच सभी हिंदी जनों को एकजुट करने की आवश्यकता पर चर्चा की। अंग्रेजी विभाग के मुख्य डॉ. सूरत गिरी ने हिंदी को जीवन की भाषा और हमारे देश की महान संस्कृति और परंपरा को संरक्षित करने का माध्यम बताया।  ड. गिरी ने कहा कि हिंदी भाषा लोगों की जीवनशैली को प्रभावित कर रही है |

ओड़िआ विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रशांत महराणा ने हिंदी को राजभाषा से राष्ट्रभाषा का दर्जा देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में हिन्दी विभाग सहित एबं अन्य विभागों के शिक्षक एवं अध्यापक ओर अध्यापिका उपस्थित रहकर दिवस के आयोजन के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अतिथियों ने पूर्व में आयोजित हिन्दी निबंध लेखन एवं हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रतियोगियों सहित विभाग की विभिन्न श्रेणियों में सर्वाधिक दैनिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। अंत में विभागाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग एवं अन्य विभागों के विभिन्न वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *